सावन मास के समापन दिन पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं भरत मंदिर में पातलेश्वर शिवालय में भी श्री अग्रवाल ने दुग्ध अभिषेक किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सोमेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक किया एवं यज्ञ में शामिल हो कर आहुति डाली।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व से कोरोना महामारी के अंत के लिए भगवान से प्रार्थना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि भोले नाथ सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद से समृद्ध कर दे। देवाधिदेव महादेव की प्रदेशवसियों पर सदैव कृपा बनी रहे, समस्त दु:खों का नाश हो, सबका कल्याण हो।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवाँर, पार्षद संजीव पाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।