अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कई महानुभाव को *वयो श्री* सम्मान से नवाजा|
दून यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया वहीं उत्तराखंड के लोक गायक एवं गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को सर्वोच्च सम्मान *वयो श्री* से सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक आज समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन के अनुभव का लाभ समाज हित में किया जाना चाहिए और सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी निरंतर इस दिशा में सक्रिय कार्य कर रही है l उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने वरिष्ठों को सम्मान देना समय की आवश्यकता है जिन्होंने हमारे भविष्य को अच्छा करने के लिए अपना वर्तमान हम पर न्योछावर कर दिया उन वरिष्ठ नागरिकों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक के एल अरोड़ा, मुख्य संरक्षक एवं उत्तराखंड आंदोलनकारी सुशीला बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष अतुल जोशी, प्रदेश महासचिव के के ओबरॉय, डॉ पी डी जुयाल, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अश्वनी मित्तल, अविनाश मनचंदा, वीपी शर्मा, डॉ एएस नेगी, आरके अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे|