19.6 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंड5 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया

5 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया





बृहस्पतिवार बजरंग दल विभाग देहरादून के सौजन्य से 5 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया
इस स्वर्णिम दिवस जो की सैकड़ों वर्षो के रक्तरंजित इतिहास के बाद समस्त विश्व के हिंदू समाज को प्राप्त हुआ और यह पवित्र तिथि हमको मिली जिसमें श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण भूमि पूजन शिलान्यास के साथ स्वर्णिम दिवस 5 अगस्त हिंदू समाज को प्राप्त हुआ जिस दिवस पर हिंदू समाज को गौरव के साथ उत्पन्न हुए अद्भुत उत्साह को हिंदू परिषद बजरंग दल कभी कम नहीं होने देगा।
और विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति के लिए प्रदेश संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया जी जो कि श्री राम मंदिर आंदोलन के सहभागी भी रहे एक-एक पल के आंदोलन की जानकारी जिनके मस्तिष्क में बसी हुई है उन्होंने कहा
अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के साथ ही इस देश की दिशा और दशा को तय करने के लिए रामराज्य की भी स्थापना प्रारंभ की यह काल है। जिसमें समस्त विश्व में रहने वाले हिंदु समाज ने बड़ी प्रबल मनोकामना, धैर्य, शांतशक्ति,आत्मविश्वास और सबसे महत्वपूर्ण देश की न्यायपालिका पर अटूट विश्वास का परिचय दिया और आज उन महान हुतात्माओं के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि हुई और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ और हिंदू राष्ट्र के लिए मार्ग प्रशस्त हुआ

यह वास्तव में हर उस राम भक्तों के लिए गौरवशाली समय है। जिन्होंने अपनी आंखों में राम मंदिर के लिए एक अनंत काल तक ने पूर्ण होने वाला स्वप्न देखा था।और वह उसी स्वप्न के साथ जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं। बेहद प्रबुद्ध रहे जब 5 अगस्त को यह मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम यह दिवस उनके जीवन का सबसे सुंदर अनुभूति लेकर उपस्थित हुआ जिस की उपस्थिति को वह नगर निर्माण जीवन जी रहे है। जो अब साकार हुई

विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड प्रदेश संगठन मंत्री अजय नागर जी ने कहा
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल हिंदुओं के लिए स्वाभिमान से जुड़ी इस गौरवशाली महान ऐतिहासिक दिवस के इस प्रारंभिक उत्साह तक को भी सनातनी हिंदू समाज में कमतर होते नहीं देखना चाहते। और बताना चाहते हैं राम मंदिर का विषय किसी भी प्रकार से राजनीतिक नहीं था और ना ही होगा यह शुरुआत से ही हिंदू समाज की सांसो से गतिमान होने वाला विषय रहा है। और जिसे संतों के आशीर्वाद से पूर्ण किया गया।
जिससे आज सकल आस्था के प्रतिमान रघुनंदन प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली धर्मनगरी श्रीअयोध्या जी की पावन भूमि पर श्रीरामलला के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया गतिमान है।
लगभग पांच शताब्दियों की भक्तपिपासु प्रतीक्षा, संघर्ष और तप के उपरांत कोटि-कोटि सनातनी बंधु-बांधवों के स्वप्न को साकार करते हुए पांच अगस्त का यह दिवस स्वर्णिम दिवस के रूप में इतिहास के पन्नों में रहेगा और हर वर्ष इस दिवस को भव्यता दिव्यता के साथ सनातन समाज उत्सव के रूप में मनाएगा इसी कामना को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश के वरिष्ठ प्रांतीय अधिकारियों की उपस्थिति में यह भव्य दिव्य कार्यक्रम करने का सुअवसर हमें प्राप्त हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ विष्णु प्रसाद उत्तराखंड प्रदेश संगठन मंत्री अजय नागर जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा के द्वारा सामूहिक रूप से भव्य हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया और एक सौ एक किलो हलवे प्रसाद का भोग वितरण किया गया और समस्त हिंदू समाज को इस महान दिवस का स्मरण कराया गया और बताया गया की
राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के साथ राष्ट्रनिर्माण मे यह रामराज्य की स्थापना की नींव है। जिसे पांच अगस्त को रखा यह दिवस हम सबके लिए वास्तव में अद्वितीय है। और संध्या काल में समस्त हिंदू समाज अपने अपने घरों पर ग्यारह दीप प्रज्वलित कर इस दिवस को हर बढ़ते वर्ष के साथ दीपावली सरीखे मनाएं

भव्य हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भागीदारी की और कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क वह दो गज की दूरी बना कर रखी कार्यक्रम में उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अधिकारी गौ रक्षा विभाग वासुदेव
प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद
विभाग संयोजक बजरंग दल महानगर उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, संजीव बालियान, सह संयोजक आशीष बलूनी, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,मोहित जयसवाल,
विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस त्यागी, अमन स्वेडिया, एकलव्य अग्रवाल, विनायक मिश्रा, अखिल अग्रवाल, शुभम चौहान,
विशाल चौधरी ,महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, प्रभात वर्मा, संदीप वाधवा, मनोज जुनेजा, मनोज तोमर , विशाल चौधरी दीपांश सक्सेना





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments