दुर्गा मंदिर डाकरा बाजार, देहरादून ,देवभूमि उत्तराखण्ड में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीरामजी की मंगलमयी पावन कथा का नौ दिवसीय आयोजन किया गया है जो हमारे संसकार,संस्कृति, राष्ट्रीयता, एकता, भाईचारा को उजागर करने के साथही वैदिक सनातन धर्म को भी बल देने वाला है |हमारे जीवनमे सुख-शांति,समृद्धि , धन-धान्य, आरोग्य ,ऐश्वर्य प्रदान करने वाली, साथही हमारे पूर्वज (पितृों) को मोक्ष प्रदान करने वालीऐसी पावनमयी कथा —
*वृंदावन एवं गुजरात निवासी परमपूज्य विदुषी देवी भवानीजी के मुखारवृंद से संगीतमयी मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम कथा पाठ किया जा रहा है |*
आयोजन समिति की प्रमुख श्रीमती कमला थापाजी ने अवगत कराया कि आज श्रीराम कथा के प्रथमदिन कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ | श्री राम कथा का प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक दुर्गा मंदिर डाकरा में आयोजन होगा और दिनांक 07 जुलाई 2023 दोपहर 12:00 बजे से विशाल भण्डारे के साथ श्रीराम कथा का समापन किया जायेगा |
आज श्रीराम कथा श्रवण हेतु श्रीमती मधु गुरूंग , श्रीमती पुष्पा क्षेत्री,श्रीमती सुनीता क्षेत्री श्रीमती अर्चना, श्रीमती सीमा शाही, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा , श्रीमती प्रभा शाह, श्रीमती मधु खनाल,, श्रीमती विनिता क्षेत्री , श्रीमती उषा राना , आनंद सिंह, नीलू कनोजिया एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे |