वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा सैनिटरी पैड के इस्तेमाल से संक्रमण के प्रति रायपुर की 6 पंचायत जैसी मालदेवता, कार्लीगार्ड और धनौला इन सब में मैं सैनिटरी पैड को लेकर जन जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमे महिलाओ को क्लॉथ पैड या इकोफ्रेंडली पैड इस्तेमाल करने की सलाह दी गई । आरती अग्रवाल एवं उनकी टीम ने महिलाओ को रोजमर्रा यूज होने वाले पैड जो प्लास्टिक से बने होते हैं और महिलाओ द्वारा हर महीने सैकड़ो की तादाद में प्लास्टिक डंपसाइड पर फेंकी जा रही है जो बहुत ही हानिकारक है और वातवरण में बैक्टीरिया पैदा कर रही है और बीमारियां पैदा कर रही है। जो न सडते है न गलते है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं । इस अवसर पर कालिगाड़ की प्रधान सुनीता देवी मालदेवता की प्रधान सुनीता क्षेत्री निकिता व पूजा स्कूल की छात्राए व गांव की महिलाए उपस्थित रहे ।