प्रदेश के बीपीएड एम पी एड प्रशिक्षित बेरोजगार यमुना कॉलोनी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए निकले जहां कि उन्हें रास्ते में ही पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया और डॉक्टर धन सिंह रावत जी से संगठन की वार्ता करने का वादा किया इसी क्रम में प्रशिक्षित बेरोजगार डॉक्टर धन सिंह रावत जी की आवास में पहुंचे जहां पर प्रशासन द्वारा संगठन से वार्ता कराई गई और साथ ही अपर सचिव को शारीरिक शिक्षा भर्ती की E फाइल संख्या 27162 पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही कैबिनेट में लाने के लिए निर्देश दिए व संगठन के अध्यक्ष को कल दिनांक 27 2 2024 को मिलने के लिए कहा है साथी आश्वासन दिया है कि साथ ही आश्वासन दिया है आने वाली कैबिनेट में शारीरिक शिक्षा का मामला आएगा आज शिक्षा मंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे संजय त्रिपाठी गिरीश मिश्रा अजीत पायल दीपक रावत ईश्वर मुकेश नेगी मातबर भारती हरेंद्र खत्री अर्जुन लिंगवाल सुमन नेगी अनिल राज पंकज बसु धर्मेंद्र खुशाल सिंह नेगी नवीन चंद्र अमित टम्टा पुष्कर बाफीला प्रवीण राजपूत सुनील नैनवाल आदि लोग मौजूद थे