घण्टाघर स्थित डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्याअर्पण कर बाबा साहेब की जयन्ती मनायी गयी।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि जाति व्यवस्था का दंश झेल चुके बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज में हर तबके को समानता दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. वह भारत देश के पहले कानून मंत्री बनाए गए. भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब अंबेडकर के अनमोल विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं. अंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस मौके पर राजकुमार, सोमप्रकाश बाल्मीकि, दीप बोहरा, शिवकुमार, सुनील बांगा, अशोक कुमार, पुनित कुमार, सोमप्रकाश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।