9.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडभारतीय जनता पार्टी, अंबेडकर नगर मंडल "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 'प्रकोष्ठ, द्वारा...

भारतीय जनता पार्टी, अंबेडकर नगर मंडल “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘प्रकोष्ठ, द्वारा “बैसाखी उत्सव’ का आयोजन





भारतीय जनता पार्टी, अंबेडकर नगर मंडल “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘प्रकोष्ठ, द्वारा “बैसाखी उत्सव’ का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, अंबेडकर नगर मंडल के गणमान्य अतिथियों ने अपनी सहभागिता दी. कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 सुशांत राज , अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर सयोंजिका मनीषा बहल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जुनून डांस अकेडमी की आराध्या और विसमन द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच दो बेटियों का सम्मान भी किया गया जिसमे “दिव्या नेगी’ जिन्होंने G-20 की अध्यक्षता पर संसद भवन में अपने भाषण से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया और “राघवी चौधरी’ जिन्होंने 2012 से लेकर अब तक विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडों चैम्पियनशिप में कई बार गोल्ड मेडल लाकर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बेडकर नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा की गई। मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा बताया गया की भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर पूरी सजग है व इसी निमित्त इस तरह के आयोजन होने से समाज में बेटियों की सहभागिता बड़ती है व उनमें हौसला आता है जिससे बेटियां हर जगह अग्रणी भूमिका में रहती है, प्रकोष्ठ की मंडल संयोजिका अर्चना सिंघल ने बताया कि बेटियों और उनके वयस्व को और निखारने के लिये यह आयोजन किये जाते हैं, साथ ही लोग पर्व पर अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर सयोंजिक मनीषा बहल , अंबेडकर नगर मंडल महामंत्री महामंत्री वैभव अग्रवाल, अभिषेक नौडियाल, मंडल अल्पसंखयक मोर्चा अध्यक्ष वीरेश जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पूरी टीम पूनम जैन, सुमन नागलिया, सृष्टि लूथरा, पूजा बंसल, सुधा चौहान, मंजू जैन, चाम गोयल, शैली तयाल, शैली गुप्ता, प्रियल, कृतिका, पार्षद श्रीमारी अनिता गर्ग, विमला गौड, अनूप गोयल, डा० राव, मंजू कटारिया ,चंदर डोरा ,अंशिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments