HomeअपराधBig Breaking News: 14 और फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा, देखें सूची

Big Breaking News: 14 और फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा, देखें सूची

देहरादून। प्रमुख सचिव गृह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड के 13 जुलाई 2017 के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक/सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सीआईडी सैक्टर देहरादून कार्यालय द्वारा की जा रही है।
विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआईडी उत्तराखंड एनएस नपच्याल के निकट पर्यवेक्षण व सैक्टर अधिकारी लोकजीत सिंह के निर्देशन में एसआईटी द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के 25 शिक्षको के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। सैक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से पत्राचार करने पर 14 अन्य निम्न शिक्षकों के विरुद्ध दिनांक 9 जुलाई 2021 को एफआईआर पंजीकृत किये जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई।
1 कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० जैली, जखोली, रुद्रप्रयाग
2 संगीता बिष्ट, सहायक अध्यापिका रा०प्रा०वि० कैलाशनगर, जखोली, रुद्रप्रयाग
3 मोहन लाल, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० सारी, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग
4 महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, रा०प्रा०वि० लुखन्द्री, जखोली, रुद्रप्रयाग
5 राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, रा०प्रा०वि० धारतोन्दला, अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग
6 माया सिंह, सहायक अध्यापिका, रा०प्रा०वि० जयकण्डी, अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग
7 विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक जनता जूनियर हाई स्कूल, जखन्याल गांव, जखोली, रुद्रप्रयाग
8 विजय सिंह, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० भुनालगांव, जखोली, रुद्रप्रयाग
9 जगदीश लाल, सहायक अध्यापक, रा०प्रा०वि० जौला, अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग
10 राजू लाल स०अ० रा०प्रा०वि० जग्गीबगवान, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग
11 संग्राम सिहं, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० स्यूर बरसाल, जखोली, रुद्रप्रयाग
12 मलकराज सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० जगोठ, अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग
13 रघुवीर सिंह सहायक अध्यापक जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, जखोली, रुद्रप्रयाग
14 महेन्द्र सिंह रणबीर सिंह सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० रायडी, जखोली, रुद्रप्रयाग

अब तक की कार्यवाही
एसआईटी द्वारा अब तक फर्जी शिक्षको के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को प्रेषित की गई है जिनमें से 68 अभियोग 80 शिक्षको के विरूद्ध एफ0आई0आर0 पंजीकृत की जा चुकी है।
वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9602 शिक्षक जोकि जांच के दायरे में है उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 है जिनमें से 35722 अभिलेखो का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28919 अभिलेखो के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में एस०आई०टी० में श्री लोकजीत सिंह के निर्देशन में 08 निरीक्षक (04 देहरादून सैक्टर में तथ 04 हल्द्वानी सैक्टर में नियुक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments