देहरादून। आम आदमीी पार्टी ने प्रदेशवासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने हाथीबड़कला में बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, जिस पर आप कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल, रविंद्र जुगरान, आप प्रवक्ता संजय भट्ट और दीपक बाली समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल और रविंद्र जुगरान आदि के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे दिलाराम चैक से जुलूस की शक्ल में सीएम आवास की तरफ बढे। लेकिन, हाथीबड़कला में पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। आप कार्यर्ताओं बैरिकेंडग लांघने की कोशिश की, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण वह नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। यहां पर पुलिस ने पुलिस ने आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल, रविंद्र जुगरान, आप प्रवक्ता संजय भट्ट और दीपक बाली समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
आप नेता आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने कहा कि कोरोना काल में उत्तराखंड में हर व्यक्ति आर्थिक तंगी झेल रहा है। कई लोग बेरोजगार हुए तथा कई का व्यापार चैपट हो गया। लेकिन, सरकार ने आम जनता को राहत देने की बजाय बिजली की कीमतें बढ़ाकर आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि भाजपा की 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा चुनावी जुमला है। प्रदेश में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में केवल भ्रष्टाचार किया है और अब चुनाव नजदीक आने पर जनता को मुफ्त बिजली देने का झांसा दिया जा रहा है।