देहरादून। आप के वरिष्ट नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल युवा बेरोजगारों के साथ उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का खुलासा किया। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने भ्रष्टाचार को लेकर उत्तराखंड सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक की। दावा किया गया है कि 25 हजार रुपये रिश्वत देकर उन्हें चौकीदार की नौकरी दी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें भी बाल विकास कल्याण विभाग में भूतपूर्व सैनिक कोटे से चौकीदार की नौकरी के लिए 25 हजार रुपये की मांग की गई, जो कि उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में जमा कराई गई और उसके बाद उनकी बिना जांच पडताल किए ही आउटसोर्स कंपनी ने उन्हें सेक्यूरिटी गार्ड की नौकरी देते हुए चंपावत में उन्हें पोस्टिंग भी दे दी। आप नेता कर्नल कोठियाल ने कहा कि युवाओं के हक के लिए अब मैं भी चौकीदार बनूंगा।