देहरादून- खनिज पट्टा संचालन में पार्टनरशीप के नाम लोगों से 51 लाख रूपये से अधिक की ठगी के मामले में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने एक आर.एस.एस. नेता संजय कुमार प्रजापति के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। संघ के नेता संजय पर 51लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज
विदित हो कि वर्ष 2018 में नगर पालिका परिषद डोईवाला के चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने वाले आर.एस.एस. नेता संजय कुमार प्रजापति पुत्र फूल सिंह निवासी भानियावाला निकट बसन्त ढाबा, डोईवाला ने प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार, व सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ निवासी डोईवाला व राहुल लोधी निवासी विकासनगर से सुद्धोवाला, देहरादून में खनिज पट्टा संचालन में पार्टनरशीप करने पर अधिक लाभ देने के हवाला देते हुए लगभग इक्यावन लाख रूपये से अधिक रकम एकत्रित कर ली तथा एक एग्रीमेंट बनाया तथा वादे के अनुसार लगाई गई रकम का लाभ न मिलने पर शिकायतकर्ताओं ने जब संजय कुमार प्रजापति द्वारा पट्टा संचालन के लिए बताए गए पते पर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि आरोपी ने जिस काम के नाम पर रकम एकत्रित की
थी उससे सम्बन्धित कोई काम चालू नहीं किया गया है। जिसके बाद जब शिकायतकर्ताओं ने आरोपी संजय कुमार प्रजापति से मिलकर मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो पहले वह उनके द्वारा लगाई गई रकम वापस लौटाने का वादा करके लगातार टालता रहा तथा कुछ दिन बाद रकम न लौटाने की बात कही।तथा पचाश लाख के चेक दिए जो बैंक में पैसा ना होने के कारण 05 चेक बाउंस हो गए। इसके अलावा आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को मामले की शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की धमकी मोबाइल पर दी।
शिकायत के अनुसार मामले को डोईवाला पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी संजय कुमार प्रजापति के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 406 व 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।