13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडबड़ी खबरः उत्तराखंड में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक,...

बड़ी खबरः उत्तराखंड में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक, यहां मिला पहला केस





दिनेशपुर (रुद्रपुर)। उत्तराखंड में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की इन्ट्री हो गई है। ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में बुधवार को डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला मिला है। यहां रिश्तेदारी में आए लखनऊ के एक युवक में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह युवक रिपोर्ट आने से पहले ही लखनऊ लौट चुका था।
लखनऊ का 23 वर्षीय रोहित सिंह दिनेशपुर में अपने चाचा के घर आया हुआ था। उसने 29 मई को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु सैंपल दिया। इस टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह होम आइसोलेट रहा। आइसोलेशन की अवधि पूरा होने के बाद वह अपने घर लौट गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया की रोहित का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजा गया था। यह जांच रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम सीएमओ कार्यालय पहुंची और उसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई। बुधवार की दोपहर एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप पांडे पुलिस के साथ रोहित के चाचा के घर पहुंचे। पता चला कि वह स्वस्थ होकर लखनऊ लौट गया है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने रोहित के चाचा के परिवार के सभी लोगों के साथ आसपास के 40 लोगों के सैंपल लिए। साथ ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया। सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल ने कहा कि जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का यह पहला केस है। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments