देहरादून। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।
इस दौरान वहां मौजूद नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष हरि प्रसाद भट्ट, सेवा दल के प्रदेश सचिव पीयूष गौड़ और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपुर विधानसभा एडवोकेट हरेंद्र सिंह गुसाईं ने नवनियुक्त अध्यक्ष गोदियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
अध्यक्ष गोदिया ने पूर्व मंत्री अग्रवाल और कांग्रेस के अन्य नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा की और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की।