रुद्रपुर। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने अपनी जान खेलकर एक महिला को दलालों के चंगुल से छुड़ाया। दलाल, महिला को ट्रांजिट कैम्प से बेचने के लिए गदरपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, एक महिला समेत दो लोग फरार हो गए।
एंटी स्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग एक महिला को जबरदस्ती कार में बैठाकर ट्रांजिट कैम्प से बेचने के लिए गदरपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य ने एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ गाबा चैक पर कार का आने का इन्तजार करने लगी। 15-20 मिनट बाद एक कार आई। टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, कार चालक निरीक्षक बसन्ती आर्य को टक्कर मारते हुए गदरपुर की ओर भाग गया। पुलिस ने पीछा कर कार को सोबती कॉण्टीनेन्टल होटल गदरपुर रोड के पास पकड़ लिया।
कार रोकते ही उसमें बैठे दो पुरुष व एक महिला मौका देखकर भाग गए और कार चालक भी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। कार में एक महिला और चालक सहित दो व्यक्ति मिले। महिला द्वारा बताया कि मुझे ये लोग जबरदस्ती बेचकर गदरपुर ले जा रहे हैं। जो महिला गाड़ी से भागी है उसका नाम लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी तकुनिया लखीमपुर खीरी उ.प्र. हाल डिवाइन होम रुद्रपुर की रहने वाली है और उसके साथ अन्य लोग भी हैं। जिसने मुझे 50 हजार रुपये में बेचा है और वह पैसे लेकर उन लोगों के साथ भाग गई है। टीम ने कार को अपने कब्जे में लिया। कार चालक ने अपना नाम सोनू सिंह निवासी ग्राम इस्लामपुर दीपा, थाना बिजनौर, उ0प्र0 और दूसरे में अपना नाम भूपेन्द्र सिंह निवासी बेरिया दौलत, केलाखेड़ा उधमसिंह नगर बताया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग इस महिला को ट्रांजिट कैम्प से 50 हजार रुपये में बेचकर गदरपुर ले जा रहे थे। बेचने के सारे पैसे लक्ष्मी के पास थे जो मौके से भाग गई है। भागे व्यक्तियों में से एक का नाम रणजीत सिंह उर्फ रानू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बेरिया दौलत माला फार्म केलाखेडा है। अन्य का नाम नहीं जानते हैं। लक्ष्मी के दो मोबाइल फोन कार में ही छूट गये हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। घटना के दौरान चैटल निरीक्षक बसन्ती आर्य का उपचार कराया गया। पुलिस ने अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में धारा 279/337/353/370 भा.द.वि. के अन्तर्गत पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। भागे हुए अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।