13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडभाजपा उत्तरकाशी जिला प्रशिक्षण सत्र संपन्न

भाजपा उत्तरकाशी जिला प्रशिक्षण सत्र संपन्न





पिछले आठ वर्षों में मोदी के नेतृत्व में भारत की छबि बदली है,विदेशों में व्यापार के लिए गए अन्य देशों के लोग भारत के मान प्रतीकों का प्रयोग कर अपना व्यापार बढ़ा रहे है मदन कौशिक

भाजपा उत्तरकाशी जिला प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिवस पर आज तीन सत्र संपन्न हुए,जिसमे प्रथम सत्र को रविन्द्र कटारिया पूर्व दायित्वधारी ने दीप प्रज्वलन,वंदे मातरम् गीत के बाद संबोधित किया।अपने विषय उत्तराखंड प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि गरीबों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाए। देहरादून स्थित उनियाल गांव में पांचवां सैन्य धाम बनने वाला है,सुरकंडा मंदिर के लिए रोपवे बनकर तैयार हो चुका है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारी कारण हो रहा है,ताकि प्रदेश में आवाजाही और बेहतर हो।देहरादून से दिल्ली एलिवेटेड रोड जल्द बनकर तैयार होगी जिससे दिल्ली की यात्रा करना आरामदायक होगी।होम स्टे योजना का लाभ सुदूर क्षेत्रों में हो रहा है।साथ ही केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदेश ने ईमानदारी के साथ समय पर पूरा किया है। दूसरे सत्र को उत्तरकाशी जिले के पूर्व प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने संबोधित किया। केंद्र सरकार के अंत्योदय प्रयास विषय पर बोलते उन्होंने गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं,सौभाग्य योजन,उज्जवला योजना,मुद्रा योजना,हर घर जल योजना,बीमा योजना,डीबीटी योजना,सहित अनेक योजनाएं का जिक्र किया।भाजपा ने जो कहा वो किया।अंतिम सत्र को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वैश्विक परिदृश्य में भारत की बढ़ती भूमिका विषय पर संबोधित किया।उन्होंने कहा आजादी के बाद भारत आज पहली बार विश्व में अहम भूमिका निभा रहा है।विश्व हर समस्या में भारत की और आशा भरी निगाहों से देख रहा है।श्री नरेंद्र मोदी विश्व कल्याण के साथ विकासशील देशों की बात मनवा रहा है।अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान भारत का है।आतंकवाद पर दुनिया का नजरिया बदला है,अब गुड टेररिज्म और बेड टेररिज्म का अंतर समाप्त हुआ है।आतंकवाद आतंकवाद होता है,दुनिया को समझा दिया है।गलवान युद्ध ने दुनिया को भारत की ताकत का परिचय दिया।कश्मीर से धारा ३७० समाप्त कर हमने सिद्ध कर दिया की आज का भारत अपने निर्णय लेने में सक्षम है।एयर फोर्स के पायलट अभिनंदन की वापसी भारत की ताकत को दिखाता है ऐसे अनेकों बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सत्ता भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों के कारण मिली है,हमे समाज में हर वक्त सेवा करने के लिए तैयार रहना है और विघटन कारी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी मुस्तैद रहना है। अंतिम सत्र की अध्यक्षता सुरेश चौहान माननीय विधायक गंगोत्री द्वारा की गई ,इसी के साथ रमेश चौहान जिला अध्यक्ष ने अपने समापन भाषण में सभी आगंतुकों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल , सूरतराम नौटियाल, रामसुंदर नौटियाल,श्रीमती सुधा गुप्ता, हरीश डंगवाल, सतेंद्र राणा,dr सुश्री स्वराज विद्वान, श्रीमती कृष्णा राणा विक्रम रावत सहित जिले के सभी पदाधिकारी,कार्यसमिति,प्रकोष्ठों,मोर्चों ,मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments