DAV PG college छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल शर्मा के नेतृत्व में छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा कुंदन लटवाल व महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंशुल चावला के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मिला। कोरोना महामारी के दौरान पूरे प्रदेश में हो रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए पूरे प्रदेश के अंदर युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पूरे प्रदेश में चल रहे रक्तदान अभियान को समर्थन देते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल शर्मा (डीएवी कॉलेज) छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बंसल (एसजीआरआर कॉलेज) सूरज नेगी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने कहा की देहरादून महानगर के अंतर्गत पूरा छात्र संघ युवा मोर्चा के इस रक्तदान अभियान में अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग करेगा व महानगर के अंतर्गत युवाओं को रक्तदान करने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करेगा।