राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय में शिक्षारत कक्षा 11 वीं के तीन छात्र साहिल,आकाश सिंह और विवेक कुमार अपने कोच श्री नरेश सिंह नयाल के साथ उक्त कैंप में भाग लेने के लिए कोच्चि के लिए रवाना हुए।जाने से पहले उन्हें स्कूल के प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने अपने कार्यालय में बुलाकर शुभ कामनाएं दी।उन्होंने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है और जो ये मौका मिल रहा है इसे उपयोगी सिद्ध करना।साथ ही कोविड के दिशा निर्देशों का भी ठीक से पालन करना।साथ ही यह भी कहा कि हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा।साहिल पहले भी भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल के नेशनल कैंप जा चुका है जबकि आकाश और विवेक पहली बार नेशनल कैंप में शामिल होने जा रहे हैं।दोनों काफी उत्साहित भी हैं।
हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट के टीम लीडर श्री मनीष कुमार झा जी ने कोच को फोन करके इस कैंप की शुभ कामनाएं दी और कहा कि आपको हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा।आप बस ग्राउंड में खूब जमकर खेलें।उन्होंने खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाया।इसके साथ ही उत्तराखंड के सोवेंद्र भंडारी,मेहराज और शिवम सिंह नेगी भी कैंप के ट्रायल के लिए चयनित किए गए हैं।ये तीनों भी संस्थान में ही ब्लाइंड फुटबॉल की ट्रेनिंग करते हैं।कोच द्वारा काफी लंबे समय से लगातार प्रशिक्षित हो रहे हैं।अब जब से हिम्मोत्थन का साथ मिला है खिलाड़ियों का और भी हौसला बुलंद है।इनमें से जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे वे कैंप में कोच्चि ही रुकेंगे और फिर मई में इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे।जहां पर ये वर्ल्ड की 10 वे रैंक की टीम के साथ मैच खेलेंगे।काफी उम्मीदें हैं इस बार खिलाड़ियों से कोच को भी।