देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि रक्तदान कर हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने वीर भूमि फाउंडेशन की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना की।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम टाउन हाॅल में वीरभूमि फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में मेयर गामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में भारत.पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। 60 दिन तक चला कारगिल युद्ध 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था। जिसमें पाकिस्तान पर भारत की इस जीत को 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
राजपुर रोड विधायक खजानदास ने कहा कि रक्तदान के बारे में कुछ लोगों को तरह.तरह की भ्रांति हैं। कुछ लोगों का मानना होता है कि इससे उन्हें कमजोरी आ जाएगीए लेकिन या सच नहीं है। बल्कि समय.समय पर रक्तदान फिटनेस के लिए अच्छा माना जाता है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि ब्लड डोनेट करने से सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि रक्तदान करने वाले शख्स को यह पता चल जाता है कि वह किसी बीमारी का शिकार तो नहीं है। दरअसल रक्तदान करने के बाद योग्य मेडिकल स्टाफ उस खून की जांच करता है। हेपेटाइटिस बी व हेपेटाइटिस सीए एचआईवी समेत अन्य संक्रमणों की जांच की जाती है और बीमारी का समय रहते पता चल जाता है।
वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राजेश रावत ने कहा कि नियमित रक्तदान से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
ब्लड डोनेट करने से तनाव और नकारात्मक विचार दूर रहते हैं। रक्तदान कर आपने अच्छा काम किया इस विचार से आप खुशी महसूस करते हैंण् इससे आपका भावनात्मक स्वास्थ्य भी बेहतर होता हैण् नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से बॉडी में स्टोर किए गए आयरन की मात्रा में कमी आती हैए जिससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है। ब्लड डोनेशन से बॉडी में नई कोशिकाएं बनने में मदद मिलती हैण् रक्तदान करने के 48 घंटे के भीतर बॉडी बोनमैरो के साथ मिलकर नया ब्लड बना लेती हैण् 30 से 60 दिन के भीतर डोनेट किया सारा खून रिप्लेस हो जाता हैण् रक्तदान करने वालों के कोलेस्ट्रॉल व ट्राईग्लिसराइड के लेवल में कमी आती हैए जो बीमारियों की वजह बनती है।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विपुल बंदोली सतीश चंद्र सौरव शर्मा विपिन सेमवाल प्रवीण कुमार राहुल लारा श्याम पंथ सौरव कपूर शुभम सिमिलिटी साकेत नौटियाल अवधेश तिवारी चंदा उनियाल विवेक डंगवाल आशीष गुसाईं अनिल नौटियाल वरुण वालिया गौरव सहगल अमोल डोभाल हैप्पी सिंह विजेंद्र पाल संजय चौधरी सारस्वत उनियाल ऋषभ पाल आदि मौजूद रहे।
शहीदों को किया गया याद
कार्यक्रम में कारगिल शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कारगिल योद्धा मनोज रावत, शहीद विजय भंडारी की की माता जी रामचंद्री देवी और शहीद विजय सिंह रावत की पत्नी सतेश्वरी देवी शामिल रही।
108 यूनिट रक्तदान हुआ
रक्तदान शिविर में 108 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने 75वीं बार रक्तदान किया।