देहरादून। देश के पहले रक्षा प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत की जयंती पर कैंट विधानसभा में वीरभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड की ओर से चकराता रोड स्थित आईटीएम इंस्टीट्यूट में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने जनरल बिपिन रावत के देश को दिए योगदान और उनकी वीरता को भी याद किया। शिविर में 92 लोगों ने रक्तदान किया।
शनिवार को आईटीएम इंस्टीट्यूट में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा कैंट विधायक सविता कपूर जी और वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत जी आदि ने स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने कहा कि वीरभूमि फाउंडेशन की ओर से लगातार इस तरह के रक्तदान शिविर और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। इस तरह के शिविर पूरे प्रदेश में लगाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं।
निवर्तमान मेयर एवं फाउंडेशन के संरक्षक सुनील उनियाल गामा ने कहा कि आज विभिन्न बीमारियों में, दुर्घटनाओं के वक्त, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के दौरान, खून की कमी से जूझ रहे थैलेसीमिया और हिमोफीलिया जैसे रोगों में बड़ी संख्या में रक्त की जरूरत होती है। कई बार अस्पताल और ब्लड बैंक में रक्तदान की उपलब्धता न होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को बड़े संकट से जूझना पड़ता है। ऐसे में स्वैच्छिक रक्तदान कर इन दिक्कतों से उभरा जा सकता है। विधायक सविता कपूर ने कहा कि फाउंडेशन बहुत ही नेक कार्य में लगा रहता है
फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मंत्री युवा मोर्चा राजेश रावत ने कहा कि फाउंडेशन लगातार रक्तदान और सामाजिक कार्य बढ़-चढ़कर संचालित कर रहा है। फाउंडेशन के कार्यकर्ता हर वक्त रक्तदान से लेकर जनसेवा के अन्य कार्यों के लिए तत्पर रहते है।
राजेश रावत ने कहा कि ‘शहीदों ने रक्त बहाकर देश बचाया आओ हम रक्तदान कर जीवन बचाएं” मुहिम के अंतर्गत सैनिकों के जज्बे और शहीदों की याद में लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा। आने वाले समय में इस क्रम को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल पटेल नगर के ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से संचालित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री राजेश रावत ने 77 वीं बार रक्तदान किया
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के मेयर सुनील उनियाल विधायक सविता कपूर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत सौरभ शर्मा रंजीत भंडारी मंडल अध्यक्ष चंदा सागर उनियाल आशीष गोसाई गौरव सहगल वरुण वालिया विपिन सेनवाल संजय चौधरी अनिल डबराल पवन गॉड विवेक डंगवाल मयंक शर्मा प्रशांत कुमार अनिकेत रोशन कुमार अंकित वर्मा धीरज bisht सचिन कुमार बिट्टू कुमार