उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कंकराड़ी और मांडों में देर शाम बादल फटने से बरसाती नाला उफान पर आ गया। मांडो गांव में 15-20 घरों में मलबा घुस गया और 4-5 मकान जमींदोज को हो गए। मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी और एक अन्य महिला है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर एसडीआरएफ, पुलिस, एनडीआरएफ रातभर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही। अंधेरा होने के कारण टीम को परेशानी झेलनी पड़ी। उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी और आपदा प्रबंधन अधिकारी रातभर मौके पर डटे रहे। मलबे की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को रात में एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए है। अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र में लगातार सूचना ले रहे है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि कंकराड़ी, निराकोट, मांडो और साड़ा गांव में बारिश से नुकसान की सूचना मिल रही है। वहीं इसे लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर मौजूद हैैं। एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई है। अस्पताल में भी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैैं।
मृतकों के नाम
माधुरी 42 पत्नी देवानंद ग्राम मांडों
रितु पत्नी दीपक ग्राम मांडों
कुूमारी ईशा 6 पुत्री दीपक ग्राम मांडों