13 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeअपराधब्रेकिंग न्यूजः एसटीएफ की मुंबई में दबिश, 22 लाख रुपए के साथ...

ब्रेकिंग न्यूजः एसटीएफ की मुंबई में दबिश, 22 लाख रुपए के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार





देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर क्राइम पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई में दबिश देकर 22 लाख से अधिक के साइबर फ्रॉड में मामले में में वांछित चल रहे एक विदेशीयनाइजीरियनद्ध नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दर्जनों मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गुजरात से गिरफ्तार किया गया था, जो जिला कारागार देहरादून में बंद है।
देहरादून निवासी राकेश चन्द्र बहुगुणा ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की कि उनकी एक विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई। महिला ने स्वयं एक विदेशी कम्पनी में कार्यरत होना बताते हुए उक्त कम्पनी को मुम्बई स्थित व्यापारी से “MONGOGO WILD NUTS SEED” खरीद कर उन्हें अधिक कीमत पर उनकी कम्पनी को बेचकर भारी मुनाफा कमाने की बात कही। इसके बाद महिला ने मुम्बई स्थित व्यापारी एवं स्वयं की कम्पनी से शिकायतकर्ता का ई.मेल एवं फोन से सम्पर्क कराया। शिकायकर्ता द्वारा उनकी बातो में आकर मुम्बई स्थित व्यापारी से सम्पर्क कर MONGOGO WILD NUTS SEED खरीदने हेतु विभिन्न किस्तो में कुल 22,39,000/- (बाइस लाख उन्तालिस हजार) उनके बताए गये खातों में जमा कराकर धोखाधड़ी की गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments