17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडऐस्ले हाॅल चैक पर सरकार का पुतला दहन किया।

ऐस्ले हाॅल चैक पर सरकार का पुतला दहन किया।





हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए महा घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर आज प्रदेशभर के जिला/शहर मुख्यालयों में विरोध-प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून में महानगर कांग्रेसजनों द्वारा महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में ऐस्ले हाॅल चैक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। कोरोना जैसी महामारी में भी आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना के दौरान सभी गतिविधियों पर रोक के कारण गरीब मजदूर, ठेली पटरी वाले व्यावसायी की रोजी-रोटी का जरिया भी बन्द हो चुका था ऐसे में भाजपा सरकार ने कुंभ में शामिल होने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की बाध्यता रखी गई तथा सरकार की नाक के नीचे करोड़ों रूपये के घोटाले को अंजाम दिया गया। उन्होने कहा कि जीरो टाॅलिरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार घोटालो में आकंठ डूबी हुई है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी की आर.टी.पी.सी.आर जांच के नाम पर हरिद्वार कुम्भ के दौरान हुए महा घोटाले ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है तथा आम जनता के स्वास्थ्य की भी सरकार को कोई चिन्ता नहीं है। कोरोना महामारी में जहां एक ओर भाजपा सरकारें आम आदमी को आॅक्सीजन व जीवन रक्षक दवाइयों के लिए दर-दर भटकना पड़ा तथा भाजपा की सरकारें इंतजाम करने में पूरी तरह नाकाम रही हैं। परन्तु जिस प्रकार पीसीआर टेस्टिंग के नाम पर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर करोडों रूपये के घोटाले को अंजाम दिया गया वह निन्दनीय है।
पुतला दहन करने वालों में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, सूरत सिंह नेगी, मेघ सिंह, नवीन पयाल, नीनू सहगल, संजय शर्मा, कमलेश रमन, अरूण शर्मा, सुधीर सुनेहरा, पुनीत कुमार, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मंगू, आशीष, सचिन थापा, सुभाष धस्माना, विकास पाल, कमल कुमार, अर्जुन रावत, अशोक वर्मा, हरिन्दर सिह, अनिल उनियाल, अनिल बसनेत, राजीव पुंज, जगदीश धीमान, सोमेन्द्र बोरा, सुधांशु पुण्डीर, रीता रानी, देविका, रविन्द खरोला, विजय प्रकाश गुप्ता, अमनदीप, अनूप कपूर, जहागीर खान, विनीत भट्ट, राजेन्द्र खन्ना, जगदीष चैहान, हरेन्द्र चैधरी, इलियास अंसारी, दीपक थापा, राजीव थापा, गोपाल क्षेत्री, विजय शाही, महताब आलम, अजय सिंह, नीरज नेगी, नानकचन्द, जय भारद्वाज, रजनी राठौर, सुंदर सिंह पुंडीर, रामसिंह विष्ट, विजय गुप्ता, तरूण भारद्वाज, शेखर कपूर, राम कपूर, सुरेन रावत, दिनेश क्षेत्रपाल, आनन्द जगूडी, सुनील बांगा, दीपक थापा आदि शामिल थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments