देहरादून 05 नवम्बर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आदि अनादि पौराणिक तीर्थ एवं गुरु द्रोणाचार्य जी की तपस्थली टपकेश्वर महादेव की ऐतिहासिक पुस्तक भेंट की और उन्हें टपकेश्वर मंदिर आने का निमंत्रण दिया।
शुक्रवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में टपकेश्वर मंदिर के मंहत कृष्णा गिरी, दिगम्बर भरत गिरी एवं श्री टपकेश्वर महोदव सेवादल का अनुरोध पत्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री को गुरु द्रोणाचार्य की तपस्थली द्रोण गुफा टपकेश्वर में बारे में संक्षिप्त रुप से अवगत भी कराया। जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी से द्रोण नगरी स्थित टपकेश्वर महोदव मंदिर आने का आमंत्रण दिया।