सर्वत्र सेवा फाउंडेशन द्वारा डालनवाला एम॰डी॰डी॰ए॰ में धर्माथ चिकित्सालय का उद्घाटन उत्तराखण्ड के राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा द्वारा मकर सक्रान्ति के उपलक्ष्य में किया गया, फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं सचिव विष्णु भट्ट ने बताया की फाउंडेशन कई वर्षों से सेवा के अनेक कार्य करती आ रही है पूर्व में एक होमियोपैथिक क्लिनिक भी चल रहा है, आज फाउंडेशन द्वारा यह धर्मार्थ चिकित्सालय लोगो की सेवा के लिए खोल दिया गया है, जिसमे प्रतिदिन देश के जाने माने एलोपैथी और आयुर्वेदिक डॉक्टर अपनी सेवाए देंगे एवं दवाईया भी उपलब्ध कराई जाएँगी। उन्होंने बताया की धर्मार्थ चिकित्सालय के साथ साथ “निःशुल्क विधिक सलाह केंद्र” भी संचालित किया जाएगा, जिसमे उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवताओ द्वारा अपनी सेवाए देंगे जिससे की समाज में विधि एवं संविधान द्वारा दी गई मूल अधिकारों के बारे में भी जान जागरण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग से डॉ परमार्थ जोशी, डॉ दुष्यंत प्रताप, डॉ उमंग नौटियाल, डॉ विनोद अरोड़ा, डॉ गोपालजी शर्मा, डॉ कनिष्क मुद्गिल, डॉ ऋषि मुद्गिल, डॉ शिवम् डंगवाल, अधिवक्ता एम एस पंत, सुशील नौडियाल, रवि कनौजिया, अम्बर कोटनाला, फाउंडेशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप, सदस्य शुभंग गोयल, अभिनव अग्रवाल, नरेश तिवारी, उपस्थित रहे।