सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने पेशावर कांड की 92 वी वर्ष गांठ पर विचार गोष्ठी कर कामरेड वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को याद कर पेशावर कांड की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला ।
आज सीटू कार्यालय पर सीटू जिला कमेटी द्वारा विचार गोष्ठी में महामन्त्री लेखराज ने संचालन करते हुए कहा कि 23 अप्रेल 1930 को पेशावर आंदोलन कर रहे पठानों पर अंग्रेज अधिकारी कैप्टन क्रिकेट के द्वारा गढ़वाली सेना को गोली चलाने के आदेश दिया किंतु चंद्र सिंह गढ़वाली द्वारा अंग्रेज अधिकार के आदेश को न मानते हुए अपनी टुकड़ी को सीज फायर का आदेश दिया गया जिससे सैकड़ो लोगो की जाने बच गयी उन्होंने कहा कि इतिहास में यह घटना साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए तो जानी जाती है वही आज की परिस्तिथियाँ में ओर अधिक प्रासंगिक हो गयी है ।
इस अवसर पर कामरेड राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि चंद्र सिंह गढ़वाली अंतिम समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे उनके निधन के पश्चात उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित माकपा के कार्यालय मैं जनता के दर्शन हेतु रक्खा , तथा वे आजाद भारत के बाद जेल से छूटने के पश्चात गढ़वाल व कुमाऊं की जनता की समस्याओं के खिलाफ संघर्ष करते रहे वे लोकसभा का चुनाव भी लड़े ।
इस अवसर पर भगवत दयाल रविंद्र नौटियाल ,एस.एस. रजवार अर्जुन रावत ,मामचंद विनोद खंडूरी , ताजबर रावत आदि उपस्तिथ थे ।