Homeउत्तराखंडप्रदेश भर में मानाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

प्रदेश भर में मानाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

कपकोट में स्वच्छता चिन्तन शिविर का हुआ आयोजनए दिलाई गई स्वच्छता शपथ
पिथौरागढ़ के विकासखण्ड बेरीनाग में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति लोगों को किया गया जागरुक
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्य भर में स्वच्छता और जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंलगवार को जिला प्रशासन बागेश्वर एवं जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, बागेश्वर द्वारा आंकाक्षी विकासखण्ड-कपकोट, जनपद-बागेश्वर में स्वच्छता चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता ही सेवा-2023 की थीम ’’कचरा मुक्त भारत’’ की जानकारी प्रदान की गयी। जनपद में स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में श्री सुरेष गढ़िया, मा0 विधायक, कपकोट, बागेश्वर, श्रीमती बसन्ती देवी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, बागेष्वर, श्री गोविन्द सिंह दानू, मा0 ब्लॉक प्रमुख, कपकोट, बागेष्वर, मुख्य विकास अधिकारी, बागेश्वर, समस्त जिला पंचायत सदस्य, ज्येष्ठ व कनिष्ट प्रमुख, विकासखण्ड के समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, जनपद स्तरीय अधिकारी सहित लगभग 300 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मंे उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी है। के माध्यम से जागरुक किया।

विकासखण्ड बेरीनाग, पिथौरागढ़ एवं जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, पिथौरागढ़ द्वारा भी खण्ड विकास कार्यालय बेरीनाग के सभागार में संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा-2023 की थीम ’’कचरा मुक्त भारत’’ की जानकारी समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को प्रदान की गयी। कार्यक्रम में स्वच्छता शापथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में श्री फकीर राम, मा0 विधायक, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, श्रीमती विनीता बाफिला, मा0 ब्लॉक प्रमुख, बेरीनाग, पिथौरागढ़, श्री विनोद, खण्डविकास अधिकारी-बेरीनाग, श्रीमती मुन्नी जोषी, जिला पंचायत सदस्य, ज्येश्ठ व कनिश्ट प्रमुख, विकासखण्ड के समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी सहित लगभग 200 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments