Homeउत्तराखंड"सीएम धामी का सख्त निर्देश: आपदा जोखिम वाले क्षेत्रों में नए निर्माण...

“सीएम धामी का सख्त निर्देश: आपदा जोखिम वाले क्षेत्रों में नए निर्माण पर रोक”

आपदा प्रबंधन पर सीएम धामी का सख्त रुख: संवेदनशील क्षेत्रों में नए निर्माण पर पूरी तरह रोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की तत्काल पहचान की जाए, ताकि संभावित खतरे से पहले ही सतर्कता बरती जा सके।

सीएम धामी ने निर्देश दिया कि इन चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर नई बसावट या किसी भी प्रकार के नए निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, नदियों, नालों और प्राकृतिक जल स्रोतों के किनारों पर सरकारी या निजी निर्माण कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और उनके सख्त अनुपालन की नियमित निगरानी करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता दी जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में जनहित को ध्यान में रखते हुए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments