सचिव मुख्यमंत्री एव आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मुख्य इवेंट स्थल एफ0आर0आई0 परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारी में जुटे अधिकारी एव संस्थान के पदाधिकारी को मानक के अनुरूप समुचित कार्य में तेजी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आयोजित होने वाली इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर हो रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं।
सचिव मुख्यमंत्री/ आयुक्त गढ़वाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ले आउट के अनुरूप सभी तैयारी के कार्य शीघ्र पूर्ण करेंगे। कहा कि सुरक्षा मानको के दृष्टिगत तथा प्रोटोकॉल के अनुरूप इवेंट से संबंधित लेआउट प्लान, इंटरनल व एक्सटर्नल प्लान, मूवमेंट प्लान, फूड कोर्ट, इनॉग्रेशन हॉल आदि को सुव्यवस्थित रूप स्थापित करते हुए ससमय तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान डी0जी0 इंडस्ट्री रोहित मीना ,जिलाधिकारी देहरादून,एसएसपी देहरादून, जी0एम0 सिडकुल पी. एस. राणा एव के0एन0डी0 इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।