17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडसहसपुर विधानसभा वाममोर्चा समर्थित माकपा प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन ने चुनाव अधिकारी के...

सहसपुर विधानसभा वाममोर्चा समर्थित माकपा प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन ने चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया ।





17 सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चे समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन ने चुनाव अधिकारी सहसपुर विधानसभा के समक्ष नामांकन भरा ।

इस अवसर पर देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कामरेड शिवप्रसाद देवली चुनाव संयोजक तथा कामरेड एन एस पंवार आदि मौजूद थे । पार्टी ने उनको सहसपुर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास ,आपसी सदभाव के लिए किये उनके कार्यों को देखते हुऐ उन्हें चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है ।

पार्टी ने का0 कमरूद्दीन को विजयी बनाने की अपील आम जनता से की।

पार्टी ने कहा है कि इस चुनाव में वाममोर्चा समर्थित माकपा प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन द्वारा आम जनता के लिए उनके पिछले तीन दशकों से भी अधिक सेवा अविस्मरणीय है । ।पार्टी ने कहा कि कामरेड कमरूद्दीन साम्प्रदायिक सौहार्द तथा धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रूप में एक जाने माने जुझारू एवं संघर्षशील जन नेता हैं जो किसान नेता ,ग्राम प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य के रूप में बेहतरीन कार्य कर चुके हैं।पार्टी ने कहा है कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए चलाऐ गया ऐसा कोई आन्दोलन नहीं जिसका नेतृत्व कामरेड कमरूद्दीन ने न किया हो ।किसानों, मजदूरों तथा बेरोजगारों,स्कीम वर्करोंं के खिलाफ भाजपा की राज्य एवम केन्द्र की सरकार की नीतियों के खिलाफ उनके अनवरत संघर्ष हैं ।सेलाकुई औधोगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को ज्यादा ज्यादा रोजगार तथा यहाँ पर तथा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी संस्थाओं में श्रम कानूनों के पालन के वे सदा से हिमायती रहे हैं। शीशमबाड़ा में ट्रेचिंग ग्राउण्ड बनाने के खिलाफ चले आन्दोलन का उन्होंने नेतृत्व किया ।पार्टी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा सहित अनेक दल साम्प्रदायिक एवं जातीय आधार तथा धनवल का प्रयोग कर आपको भ्रमित करने का लगातार प्रयास में लगे हुऐ हैं उनके लिए एक ही जबाब है ,कमरूद्दीन जो सदैव सुख दुख में जनता के साथ है । पार्टी ने कहा है कि यह चुनाव बेहद विपरीत परिस्थितियों में हो रहा है कोविड प्रोटोकोल का पालन भी करना है तथा चुनाव में भी अपनी भागेदारी भी सुनिश्चित करने का है ।पार्टी ने आम जनता से आह्वान किया कि आगामी 14 फरवरी 022 के दिन पार्टी के चुनाव चिन्ह ,हंसिया, हथौड़ा तथा सितारे पर मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की है ।

उनके समर्थन में प्रत्याशी के राज्य सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह नेगी ,जिलासचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र पुरोहित, सचिव देहरादून अनन्त आकाश ,सचिवमण्डल सदस्य लेखराज शम्भू,प्रसाद ममगाई महिला समिति की उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,महामंत्री दमयंती नेगी ,पूर्व प्रधान सुन्दर थापा ,मास्टर शेर सिंह ,कारबारी प्रधान माला गुरुंगपूर्व जिलापंचायत सदस्य देवेश्वरी देवली बी डी सी सुधा देवली किसान नेता अमर बहादुर शाही ,शिशुपाल सिंह नेगी ,गयूर अहमद ,अश्विनी डोगरा ,समीम नौजवानो के नेता राजेश कुमार ,पप्रदीप ,गगन गर्ग ,सत्यम ,जितेन्द्र कुमार ,मजदूर नेता चित्रा ,भगवन्तसिंह पयाल ,अर्जुन रावत ,रामसिंह भण्डारी ,उर्मिला ,ताजबरसिंह रावत ,दिनेश नौटियाल,मनीष जैन ,सत्यम ,नुरैशा अंसारी ,शैदुल्लाह ,विनोद कुमार ,सालेहा ,प्रमोद शर्मा अब्दुल सलाम आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments