19.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर ग्राम विलासपुर काण्डली...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर ग्राम विलासपुर काण्डली में स्वच्छता सफाई अभियान का समापन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर ग्राम विलासपुर काण्डली में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत बड़े धूमधाम से सफाई अभियान का समापन किया गया। इस अवसर पर सेना के थर्ड गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने गांव के गली-गली में जाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इसके बाद मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों,ं अफसरों एवं जवानों ने 11जी आर आर सी जू.हाई स्कूल के परिसर को घास काटने की मशीन से सफाई किया,तथा ग्रामवासियों ने पूरे परिसर को झाड़ू से सफाई किया। डॉक्टरों ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं उससे बचने के उपाय बताए।इसके बाद एम एच के जवानों ने गांव के लोगों के साथ वॉलीबॉल मैत्री मैच भी खेला । कमांडेंट जीएस जयप्रकाश ने गांव के लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी और भविष्य में भी इसी प्रकार गांव को साफ रखने का आव्हान किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। सफाई अभियान में थर्ड गढ़वाल राइफल्स के लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष पांडे, सूबेदार शिशुपाल सिंह,सूबेदार देवेंद्र खंतवाल,नायब सूबेदार केदार सिंह, हवलदार प्रथम सिंह, दीपक, पवन, अनिल रौथाण, सुरेश लाल, मनजीत सिंह, जयवीर सिंह, गब्बर सिंह, सूरज, कैलाश, सुरेंद्र, राम चरण, प्रमोद, कुलदीप, प्रमोद सिंह, खिलाफ सिंह, कैलाश,तथा एम एच की तरफ से कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल जे एम जयप्रकाश, लेफ्टिनेंट कर्नल गोकर्ण सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस बिष्ट, सूबेदार मेजर पवन सिंह, सूबेदार आर टी जडेजा,सी एच एम प्रहलाद सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल शाइनी, कैप्टन भावना,कैप्टन सुमन, कैप्टन शाइनी,लेफ्टिनेंट महिमा, लेफ्टिनेंट आस्था आदि ने सफाई अभियान में भाग लिया।तथा ग्रामवासियों ने अपनी अपनी गलियों में सफाई अभियान चलाया। इसमें मदन सिंह चौहान,कलम सिंह असवाल, कृपाल सिंह, संदीप कुमार,अमित जोशी, रामकुमार तमांग,वीरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह देउपा, उप प्रधान संजय बहुगुणा,गिरीश उनियाल, मनीष, सिद्धार्थ, शिवांगी,वन्दना बिष्ट, श्रीमती रीना, सीता थापा,राम कुमारी, मंजू देउपा, जसमती, प्रिया,शिवानी,कमला थापा, उषा चौहान, ममता कुंवर, सपना, राजेश्वरी देवी बिष्ट आदि थे। ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग ने इस शानदार सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए थर्ड गढ़वाल राइफल्स के जवानों तथा मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों, अफसरों व जवानों तथा ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments