पौढ़ी गढ़वाल की लैंसडौन विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत को उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी की किला मजदूर यूनियन का पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई द्वारा आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में और पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आवाज बुलंद करने का आग्रह कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत से किया गया है। साथ ही आगमी लोकसभा चुनाव में आयुध निर्माणियों के निगमीकरण और पुरानी पेंशन के मुद्दे को पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल करने को लेकर कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित यूनियन का ज्ञापन भी कांग्रेस नेत्री को प्राप्त हुआ है। जिस पर कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि वे इन दोनों मुद्दों को लेकर यूनियन का ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपने के साथ उनसे निगमीकरण और पुरानी पेंशन के मुद्दे को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल करवाने को लेकर आग्रह करेंगी। क्यों कि उनके गृह राज्य में देहरादून में भी दो आयुध निर्माणिया हैं। केंद्र सरकार ने एक अक्टूबर 2021 से देश की सभी 41 आयुध निर्माणियों का निगमीकरण कर दिया था। अपने भविष्य और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर श्रम संगठन अपने अपने स्तर निगमीकरण रद्द करवाने को लेकर हर तरह से कोशिश कर रहे हैं।