देहरादून : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के जन्म दिवस बाल दिवस को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बिल्कुल लड़ ढंग से मनाया। श्री सूर्यकांत धस्माना आज दोपहर अपनी टीम के साथ तिलक रोड स्थित बाल विनिता आश्रम पहुंचे और वहां आश्रम परिसर में बच्चों के साथ देश और दुनिया में चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्द देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस का केक काटा । श्री धस्माना ने बच्चों को चॉकलेट्स फल कॉपी पेंसिल व गर्म कम्बल भेंट किये व सभी बच्चों को अपने हाथ से केक खिलाया। बच्चों ने करतल ध्वनि से चाचा नेहरू अमर रहें व बाल दिवस जिंदाबाद के नारे लगाए । श्री धस्माना ने उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को पंडित नेहरू जी के जीवन के बारे में बताया और पंडित जी का देश की आज़ादी के लिए संघर्ष व देश की आज़ादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में देश के नव निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में भी बताया। धस्माना ने बच्चों को बताया कि नेहरू जी बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करते थे और बच्चे उनको प्यार से चाचा नेहरू कहते थे।
इस अवसर पर धस्माना के साथ महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती पिया थापा, ब्लॉक कांवली महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती जया गोलानी,सुश्री दीपिका व सुश्री ज्योति, बाल विनीत आश्रम के श्री सुधीर,श्रीमती आभा कंडवाल, सौरभ कुमार,सुश्री अंजली भी उपस्थित रहे।
सादर