युवा उद्यमियों के लिए उत्तराखंड सबसे अनुकूल राज्य-धस्माना
देहरादून : देश के फेमस चाय ब्रांड चाय ऐप्स का आज देहरादून के मसूरी रोड में डीआईटी विश्वविद्यालय के पास आज विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रिबन काट कर व युवा उद्यमी मोहित सिंह को चाय ऐप्स की फ्रैंचाइसी सर्टिफिकेट प्रदान कर किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने युवा उद्यमी मोहित सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में पर्यटन से जुड़ी हुई तमाम गतिविधियों के लिए अपार संभावनाएं हैं व उनकी सीमा आसमान तक असीमित हैं किंतु सफलता के लिए लगन निष्ठा व सेवा भाव होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पर्यटन व तीर्थाटन दोनों क्षेत्र सेवा सैक्टर के हैं और इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बढ़िया से बढ़िया सेवा देने वाला कभी मार नहीं खा सकते। श्री धस्माना ने कहा कि पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों को ठहरने के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता अच्छे व स्वछ भोजन पानी की होती है और इस क्षेत्र में अभी और भविष्य में असीमित संभावनाएं विद्यमान हैं। यवा व्यवसायी मोहित सिंह को उनके नए उद्यम चाय ऐप्स की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री मोहित सिंह के सभी परिजनों के अलावा कोंग्रेस महनागर के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, लक्की राणा, अनुजदत्त शर्मा,प्रवीण कश्यप व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।