गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अम्बेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी को बाबा साहब और संविधान का अपमान बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व एश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि गृहमंत्री के बयान से साबित हो गया है कि भाजपा नेताओं में बाबासाहब के लिए कोई सम्मान नहीं है। वे केवल चुनावी लाभ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। मन से भाजपा नेताओं को बाबासाहेब के नाम और विचारों से तकलीफ होती है और यही उनके मन की बात बोलते बोलते प्रवाह में जुबान से निकल भी गई । संविधान और बाबासाहब के विचारों को खोखला करना भाजपा का ध्येय है और वो जब से सत्ता में आई है इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों में वैमनस्य का जहर बोकर और लोगों को गैर जरूरी चीजों में उलझा कर वास्तविक समस्याओं से ध्यान भटकाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेता के बयान पर कितनी ही सफाई पेश कर ले लेकिन उसके नेताओं के मन का विष जनता के सामने आ चुका है। कांग्रेस इस मामले पर देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। गृहमंत्री को सदन और देश की जनता से माफी मांगनी ही पड़ेगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत जोशी ,प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग दर्शन लाल, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मदनलाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा ,महानगर अध्यक्ष संजय गौतम, निवर्तमान पार्षद हरीमोहन भट्ट , रमेश कुमार मंगू, ललित भद्री ,संजय भारती ,विपुल नौटियाल ,मुकेश सोनकर कार्यकारी महानगर अध्यक्ष लक्की राणा, दीपक पंवार, सुखराम, विजेंदर चौहान, जगत प्रसाद , कैलाश वाल्मीकि आशीष देसाई ,संजय बिरला ,मोहन कला ,गगन ,आदर्श ,जगदीश ,अर्जुन पासी ,प्रभाकर ,शिवांशु जायसवाल ,विकास नेगी ,सैयद अहमद जमाल ,मुकेश कुमार ,राहुल सिंह ,रविंद्र कुमार ,नाथी राम , विरेंदर पवार ,वन्दना राही आदि उपस्थित थे।