देहरादून। राजधानी शहर में चल रहे र्स्माअ सिटी के कार्यों से जनता को हो रही परेशिानियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह तक व्यवस्थायें ठीक नहीं की गई तो कार्यालय मंे तालाबंदी कर दी जायेगी।
यहां राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता कौलागढ रोड स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में इकटठा हुए और वहां कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य में घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है क्योंकि रात को देखरेख करने वालो कोई नहीं है और नाली, नालों का निर्माण किया जा रहा है और न उसमें सीमेंट आदि की मात्रा भी नाकाफी है और कम डाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर रात को खुदाई के दौरान सीवर लाइन व पानी की लाईनें आपस में टूट गई है जिससे लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड रहा है और क्षेत्रों में पहले से ही पानी व सीवर लाईनें पडी हुई है लेकिन वहां पर दोबारा लाइनें डाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि और जैम्बर इतने उठा दिये गये है कि आये दिन दुर्घटनायें हो रही है और कई स्थानों पर टाइले बिलकुल ठीक ठाक थी परन्तु उन्हें दोबारा उखाडकर लगाई जा रही है सरकारी एवं जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है और कस्थानों पर फुटपाथ की लाईटें ठीक थी उन्हें भी उखाडा जा रहा है। ईसी रोड पर कुछ दिनों पहले सडकों के बीचों बीच विद्युत पोल लगवाये गये थे उनमें तार भी लगा दिये गये थे परन्तु कुछ दिनों बाद उन्हें उखाड दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीवरों के ढक्कन काफी उठा दिये है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है और सडकों पर स्मार्ट सिटी के गढढे खुदे हुए है और जल्द ही इन्हें ठीक कराया जाना चाहिए। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जल्द ही कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, जगदीश धीमान, प्रकाश नेगी,, राजेश उनियाल, राहुल शर्मा, नागेश रतूडी, दीपा चौहान, सचिन थापा, मुकेश सोनकर, अमित भंडारी, महेन्द्र रावत, अमित अरोडा, दीपा चौहान ,दिवेन्द्र कौर ,राकेश पवार ,राजेन्द्र ममगांई, कैलाश अग्रवाल, चन्द्रा सुन्दरियाल, शशि भूषण, अमित कोडियाल, नीरज कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।