कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत 2करोड़ 33 लाख की लागत से विभिन्न वार्डो में शुरू हुए सड़क निर्माण कार्य वार्ड 43 इंद्रा पुरम के चमन विहार में लेन नंबर 6,7,8 का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया ।
श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि जबसे सरकार बनी है कैंट विधानसभा में ही करोड़ों रूपए की लागत के कार्य स्वीकृत हो गए है और कई कार्यो की शुरुआत भी हो गयी है । इस कार्य के स्वीकृत होने से विजय पार्क ,इंद्रानगर, सीमाद्वार, इंदिरापुरम, द्रोणपुरी में श्रतिग्रस्त सड़कों का पुनःनिर्माण होगा ।
हमारा प्रयास रहेगा कि पूरी विधानसभा मे विकास कार्य तीव्र गति से हो ।
पूर्व में इस पूरे सीमाद्वार आई टी बी पी मार्ग में पेयजल की भी बड़ी समस्या थी जिसके समाधान किया जा चुका है।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती आशा भाटी, ओमेंद्र भाटी, सोलंकी , मनोज कंबोज, अमित वर्मा, अरुण कुमार के साथ समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया ।