मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज लगातार बिजली की दरों में मूल्यबृध्दि के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत देहरादून जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी कै ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार मजिस्ट्रेट सदर रांगड़ ने लिया ।
आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पुराने दिल्ली बस अढ्ढे में एकत्रित हुऐ तथा जलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा बिधुत दरों की मूल्यबृध्दि वापस लेने की मांग की । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि सरकार के विधुत विभाग द्वारा निरन्तर मूल्यबृध्दि कर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ थोपा है, सन् 022में तीन बार मूल्यबृध्दि की गई तथा चौथी बार मूल्यबृध्दि का प्रस्ताव विभाग द्वारा नियामक आयोग को भेजा गया है ।मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में पार्टी ने कहा है कि.ऊर्जा प्रदेश की जनता सरकारी अधिकारियों एवं नेताओं एवं उधोगपतियों एशोआराम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।पार्टी मुख्यमंत्री ने मूल्यबृध्दि वापस लेने, सभी मध्यम आय के, गरीब परिवारों तथा किसानों को कम दरों में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम अनेक ज्ञापन प्रस्तुत किये , जिनमें
(1) बिधुत मूल्यबृध्दि वापस लेने ।
(2) पर्ल्स (पी ए सी एल) कम्पनी की भूमि खुर्दबुर्द करने की उच्च स्तरीय जांच की जाऐ तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाऐ ।
(3)छूटे हुऐ उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों का चिन्ह्नीकरण किया जाऐ ।
(4) स्वयं सहायता समूहों का आंगनवाड़ियों टेक होम राशन की बकाया राशि का भुगतान किया जाऐ ।
(5)सहायक श्रमायुक्त श्री एस सी आर्य द्वारा श्रमिकों के केशों को न सुनने तथा सुनवाई में मनमानी पर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी देहरादून से की गई ।
(6)इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान के अस्थाई मार्केट में जनसुविधाओं की मांग के सन्दर्भ जिलाधिकारी /उपाध्यक्ष एम डी डी ए को ज्ञापन दिया गया ।
जिलाधिकारी की ओर से आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर पार्टी के प्रर्वेक्षक सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ,महानगर सचिव अनन्त आकाश ,महिला समिति प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ,कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली ,सीआईटीयू के प्रदेश सचिव लेखराज ,एस एफ आई अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामन्त्री हिमांशु चौहान ,एआई एलयू के महामंत्री एडवोकेट शम्भू प्रसाद ममगाई.भगवन्त पयाल ,सुधा देवली ,याकूब अली , रविन्द्र नौडियाल , बिन्दा मिश्रा ,सगीरा ,अर्जुन रिवत ,मामचन्द ,रामसिंह भण्डारी ,सैददुल्लाह.,विमला भट्ट ,दीपा बहुखण्डी, सरोज सीमा अंसारी , शान्तादेवी , ममता मौर्य, सीमा , पूनम , शाकुम्भरी रावत ,जानकी मेहरा , सत्या रावत ,कान्ति थापा ,पुष्पा थपली ,दीपा बहुखण्डी , सतेश्वरी बहुगुणा , उमा नौटियाल , शान्ता उनियाल ,कुसुम नौडियाल , अनिता रावत , भारती पयाल , संगीता. नैथानी , अंजली सेमवाल , सुषमा शाह ,जानकी ,शशि जैन. मोहिनी ,रामेश्वर प्रसाद , सतेश्वरी , महेद्रसिंह ,पार्वती , आशादेवी , नरेश,तारानाथ पाण्डेय , दिनेश कुमार , जाहिद अंजुम , सुशांत , पदमसिंह ,मोनिका ,केशर इस्लाम ,अकरम ,गुमानसिंह ,बलबीर ,राजू ,जगदीश ,कुन्दनसिंह ,राजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।