Homeउत्तराखंडसीपीएम का 16 वां जिला सम्मेलन सम्पन्न ,कामरेड राजेन्द्र पुरोहित जिलासचिव चुने...

सीपीएम का 16 वां जिला सम्मेलन सम्पन्न ,कामरेड राजेन्द्र पुरोहित जिलासचिव चुने गये

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)का 16वां जिला सम्मेलन बढ़ती साम्प्रदायिकता , जनसमस्याओं तथा मोदी सरकार की कारपोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ बडे़ जन आन्दोलन विकसित करने के संकल्प तथा गगनभेदी नारों के साथ यहाँ सहसपुर में सम्पन्न हुआ सम्मेलन में 17सदस्यीय जिलाकमेटी का गठन किया तथा समिति , 7 साथियों को आमन्त्रित किया गया जिलासचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित चुने गये तथा सचिव मण्डल में कमरूद्दीन , अनन्त आकाश , लेखराज , माला गुरूग , किशन गुनियाल , शम्भू प्रसाद ममगई चुने गये ।जिलाकमेटी में कामरेड शेरसिंह , सुधादेवली , भगवन्त पयाल , सुन्दर थापा , नुरैशा अंसारी, याकूब अली , गगन गर्ग , पुरूषोत्तम बडोनी ,रंजन सोलंकी , हिमांशु चौहान , चुने गये तथा स्थायी आमन्त्रित सदस्यों में कामरेड अमर बहादुर शाही , विनोद खण्डूरी , जानकी चौहान , रजनी गुलेरिया , इन्देश नौटियाल को चुना गया तीन स्थान रिक्त रखे गये । साम्प्रदायिक , बेरोजगारी , मंहगाई ,अशिक्षा तथा जनता के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष के संकल्प के साथ यहाँ सहसपुर में सम्पन्न हुआ ।समेल्लन में जनपद देहरादून के लगभग 100साथियों ने पार्टी के प्रतिनिधित्व के रूप में हिस्सेदारी कर वर्तमान राजनैतिक स्थिति से लेकर अपने क्षेत्र व जनपद की विभिन्न समस्याओं पर अपनी बात रखी तथा पार्टी के बिस्तार के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दिये ।

(1)सम्मेलन में मोदी सरकार की साम्प्रदायिक तथा कारपोरेट परस्त ,जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता के संघर्ष के लिये व्यापाक जन आन्दोलन विकसित करने का निर्णय लिया गया तथा संघ परिवार तथा फूटपरस्त ताकतों को जनता से अलग थलग करने के खिलाफ जनता के मध्य व्यापक जन आन्दोलन विकसित करने तथा इनके द्वारा फैलायी जा रही भ्रान्तियों से उत्पन्न खतरों से जनता को शिक्षित करने का फैसला लिया गया ।

(3)सम्मेलन में मंहगी शिक्षा , मंहगाई ,बेरोजगारी ,शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार तथा अनियोजित विकास के सवाल पर संघर्ष का निर्णय लिया गया ।

(4)सम्मेलन में दलित ,अल्पसंख्यक तथ्य महिलाओं के उत्पीड़न तथा अपराध के सशक्त आन्दोलन विकसित करने का निर्णय लिया गया ।

(5)सम्मेलन में तीन किसान कानूनों तथा मजदूर विरोधी कानूनों के खिलाफ तथा आशा ,आंगनबाड़ी ,भोजनमताओं तथा बेरोजगार के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की गई ।

(6)सम्मेलन में अनियोजित विकास ,स्मार्ट सिटी की आढ में भविष्य में जनता पर अनेक प्रकार कर तथा विभागों के नीजिकरण कर स्थानीय निकायों को कमजोर तथा अधिकारहीन करने की साजिश की संज्ञा दी ,सम्मेलन ने मलिन बस्तियों के नियमितकरण का सुझाव दिया तथा यहाँ पर सभी प्रकार। की नागरिक सुविधाओं पर जोर दिया ।(7)बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने की पुरजोर से मांग की गई ।

(8) स्वास्थ्य व्यवस्था का सार्व भौमिकरण कर सभी को सस्ती स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग की गई ।

सम्मेलन के दूसरे दिन भी चर्चा में अनेक पार्टी ब्रान्चों के साथियों ने हिस्सेदारी की जिनमें उदय राम मंमगाई ,राजकुमार बस्नेत ,रजनी गुलेरिया ,हिमान्शु ,सुप्रिया भण्डारी ,गगन गर्ग ,मोनिका ,नुरैशा ,जानकी ,चन्दा , राजकुमार बस्नेत ,याकूब अली ,देवसिंह ,शिशुपाल नेगी ,बलदेवराम टम्टा ,याकूब अली ,रविन्द्र नौडियाल ,सीमा लिंगवाल ,नवीन ,दयाकृष्ण ,चन्दन ,पीयूष शर्मा ,विजय भट्ट ,इन्देश नौटियाल ,सतीश धौलाखण्डी,इस्लाम, सुन्दर थापा,रामसिंह भण्डारी ,चन्दन शैदुल्लाह ,आदि ने रिपोर्ट पर चर्चा की ,आय व्यय का विवरण कामरेड एन एस पंवार तथाकामरेड शम्भू प्रसाद ममगाई क्रैडिशियल रिपोर्ट रखी ,सम्मेलन में सचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित ने रिपोर्ट पर जबाब दिया ।सम्मेलन का समापन अध्यक्ष मण्डल ने किया ।सम्मेलन में राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्रसिंह नेगी ,प्रर्वेक्षक सुरेंद्र सजवाण ,इन्दुनौडियाल ,शिवप्रसादेवली ,अनन्त आकाश लेखराज माला गुरूंग शेरसिंह कामरेड कमरूद्दीन आदि ने विचार व्यक्त किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments