05 अप्रैल 2024 देहरादून : अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 2024-25 में देहरादून सी ने देहरादून ए को तीन विकेट से हराया। दूसरे मैच में कपिल कोचर व शान खरोला की शानदार बल्लेबाजी से देहरादून बी ने देहरादून डी को सात विकेट से हराया।
पहला मैच मॉम्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में देहरादून ए और सी के बीच मैच खेला गया। देहरादून ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। ऋतिक आशू ने 77, समर्थ सेमवाल व शौर्य चौहान ने 16-16 रन बनाए। देहरादून सी के लिए जय राव, अभिनव सिंह,सक्षम शर्मा ने दो- दो व संदीप सिंह, हिमांशू, विनायक बलूनी ने एक-एक विकेट चटकाए। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून सी ने 31.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल की। रजत शर्मा, तुषार सेठी ने 32-32, शौर्य सक्सैना ने 25 व अभिनव सिंह, विनय बलूनी ने 14-14 रन का योगदान दिया। देहरादून ए के लिए समर्थ सेमवाल ने पांच व मो. अंसलान, लक्ष्य सैनी ने एक -एक विकेट झटके। मैच की अंपायरिंग श्री राहुल रावत, श्री आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग श्री अमरजीत सिंह द्वारा की गई।
दूसरा मैच डीआईएमएस क्रिकेट ग्राउंड में देहरादून डी और बी के बीच मुकाबला खेला गया। देहरादून डी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 26.4 ओवर में 116 पर सिमट गई। एरिक रावत ने 35,धैर्य रावत ने 26 व अक्षित सिरौला ने 20 रन की पारी खेली। देहरादून बी के अंश मौर्या, कृष्णा राजभर ने तीन-तीन व ऋतिक दुहूं ने दो विकेट झटके। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून बी 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर जीत हासिल की। कपिल कोचर ने 65 व शान खरोला ने नाबाद 42 रन बनाए । देहरादून डी के रक्षित व सुरजीत यादव ने एक- एक विकेट झटके। मैच की अंपायरिंग श्री राहुल रावत, श्री आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग श्री अमरजीत सिंह द्वारा की गई।
इस दौरान डीसीए के सचिव विजय प्रताप मल्ल, सह सचिव अनिल डोभाल, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, मनोज चौहान, शीतल सिंह आदि मौजूद रहे।