Homeउत्तराखंडउत्तराखण्ड आन्दोलकारियों की चिन्हित करने की पुनः प्रक्रिया शुरू करने की मांग...

उत्तराखण्ड आन्दोलकारियों की चिन्हित करने की पुनः प्रक्रिया शुरू करने की मांग लेकर समिति का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन ।

जनवादी महिला समिति ने आज उत्तराखण्ड आन्दोलकारियों की चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के उप नगर मजिस्ट्रेट जोशी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।उन्हीं के माध्यम से हरियाणा सरकार तथा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया ।ज्ञापन में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि पूर्व निर्यणानुसार चिन्हिकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी जो कि

चुनाव आचार संहिता के चलते गत दो माह से स्थगित की गई थी महिला समिति की मांग है कि अब बिना देर किये शुरू किया जाना चाहिए ताकि छूटे हुऐ सभी आन्दोलकारियों को चिन्हित किया जा सके ।

एक दूसरे ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने ,महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बजट बढोतरी ,महगाई पर रोक लगाने, गैस ,पैट्रो तथा डीजल के बढे़ दामों को वापस लेने तथा बेरोजगारी खत्म करने तथा हरियाणाके मुख्यमंत्री को प्रेषित में आगनवाडी़ कार्यकत्रियों व सेविकाओं पर लाठीचार्ज के दोषियों को दण्डित करना तथा निकाली गयी आगनवाडी़ कार्यकत्रियों एव सेविकाओं की सेवा बहाली आदि मुद्दे शामिल थे ।

इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,महामंत्री दमयन्ती नेगी ,बृन्दा मिश्रा ,विमला भट्ट ,सीता रावत ,कमला ,कान्ति रावत ,विमला रिवत ,चन्दा गुसाईं ,राजेश्वरी अवस्थी ,यशोदा रावत ,कुसुमा बिष्ट ,सत्या रावत ,जाननकी मेहरा ,शान्ता उनियाल ,राजेश्वरी ,गौरादेवी ,गुलाबी ,कलावती ,सरोज पाल ,सतेश्वरी बहुगुणा आदि बड़ी संख्या में महिलाऐ ं शामिल थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments