Homeउत्तराखंडविकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया

विकासखंड खटीमा (ग्राम पंचायत बनकटिया,उलधन ,उलानी,नौसर) एवं सितारगंज (ग्राम पंचायत बरुआ बाग बमनपुरी) एवं रुद्रपुर (ग्राम पंचायत खामियां नंबर १, जवाहर नगर ) में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबढद्ध रूप से पहुंचाने हेतु *विकसित भारत संकल्प यात्रा* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समस्त ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग नलकूप विभाग खाद्य विभाग, पेयजल विभाग,समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाई गई। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को आई.ई.सी प्रचार वाहन की एलईडी के माध्यम से विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया साथ ही मौके पर लाभार्थियों को संबंधित विभागों द्वारा राज सहायता पर निवेशों/सामग्रियों का वितरण भी किया गया। ग्राम पंचायत जवाहर नगर विकासखंड रुद्रपुर में माननीय अजय भट्ट केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समस्त कार्यक्रमों में लाभार्थियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव साझा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments