प्रधानमंत्री जन औषिधि सप्ताह 2021 के अंतर्गत,भारत सरकार के द्वारा महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जगाने हेतु प्रधानमंत्री जन औषिधि योजना के अंतर्गत… सस्ते सुलभ उच्च गुणवत्ता के सेन्टरी पेढ उपलब्ध करवाए हैं, जिसकी जागरुकता हेतु हम सभी इसे महिला स्वस्थ जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन हर कन्याओं के स्कूल व अन्य महिलाओं के संस्थानों में भारत सरकार के निर्देशो के अनुसार कर रहे हैं। आप सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने ,इस सेन्टरी पेढ का उपयोग करें व अन्य महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें🙏
देहरादून के राम प्यारी गर्ल्स स्कूल में सेनेटरी पेड का निःशुल्क वितरण किया ज़न औषधि गणेश मंदिर देहरादून द्वारा जन औषधि सप्ताह के तहत जन औषधि केंद्र में आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के तहत महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी पेड वितरित किये गए। पैड भारत सरकार की योजना के तहत गणेश मंदिर स्थित जन औषधि केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए। शिविर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जी नोडल अधिकारी गौरव जी व केन्द्र संचालक डॉ आनंद जी के द्वारा कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ग़रीबों के स्वास्थ्य के लिए कम मूल्य पर जन औषधि केन्द्रों द्वारा दवाइयां एवं सैनेटरी पैड उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने इस योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाए जाने के लिए ग़रीब बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाए जाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जान औषधि केन्द्र के संचालक , सहयोगी वैशाली, संध्या, अभिषेक, रोहित, आदि लोग मौजूद रहे