उद्देश्य आपको अवगत कराना है की आज दिनांक 12 नवंबर,2021 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक *परिवर्तन “दी चेंज”* संस्था ने *परियोजना प्रयास* के तहत देहरादून में दान उत्सव मनाया। इस दान उत्सव का उद्देश्य मलिन बस्तियों में व रोड साइड रहने वाले जरूरतमंद लोगों को वस्त्रों का वितरण करना था जिसके तहत संस्था ने देहरादून में 05 अलग-अलग स्थानों( 1.रिष्पना, 2.सहस्र धारा रोड नागल वस्ती, 3.सुइधोवाला, 4.आई एस बी टी, 5.विंदाल) पर अपने 20 स्वयंसेवको की मदद से कैम्प लगाकर लगभग 400 पुरूष व महिलाओ को वस्त्रों का वितरण किया। संस्था ने वितरित वस्त्रों को अपने स्वयंसेवको व दानदाताओं की मदद से इक्कट्ठा किया था। संस्था ने साथ ही साथ आवाम से यह अपील भी की अगर आपके पास अतिरिक्त वस्त्र है तो उनको जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाए। संस्था की तरफ से दान उत्सव के तहत लगाए गए कैंपो में संयोजक प्रशांत कुमार सहित टीम के पदाधिकार व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि अपने विख्यात समाचार पत्र के माध्यम से इस दान उत्सव की जानकारी आवाम तक पहुंचाने में हमारी मदद करें, जिससे आवाम को जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए जागरूक किया जा सके।