जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा शहर में सड़क, नाली, विद्युत, आदि समुचित व्यवस्थाएं बनाने हेतु सुपर जोनल, जोनल एवं सैक्टर अधिकारी नामित किए गए हैं। इसी क्रम लोनिवि, नगर निगम, जलसंस्थान,यूपीसीएल के अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण करते हुए कार्यों का जायजा ले रही हैं। जिलाधिकारी ने देर शाम जोगीवाला से रिस्पना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा नामित सुपर जोनल, जोनल तथा सैक्टर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहें हैं।
सभी टीमें अपने-अपने सेक्टर में रहकर बरसात के दौरान सड़क की सुगमता बनाए रखने के साथ ही नालियों की निकासी, ड्रेनेज सिस्टम आदि की सुगमता हेतु निरंतर कार्य में जुटी हैं ।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत अपने अपने कार्य क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोनिवि, एनएचएआई, एनएच, विद्युत, जल संस्थान के अधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील सड़कों एवं क्षेत्रों में उपकरण एवं टीमों को तैनात रखने के निर्देश दिए गए।