दून संस्कृति ने 26 अप्रैल को होटल कमला पैलेस में हनुमान जन्मोत्सव, अपना वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉली डबराल , लक्ष्मी कपरूवाण अग्रवाल , डायरेक्टर रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना कल्पना अग्रवाल एवं एक्जीक्यूटिव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
अतिथियों का सम्मान शॉल एवं पौधे देकर किया गया।
निधि, मेघा, दया, सुमन जी ने हनुमान जी पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
संतोष जी ने एक कविता हनुमान जी पर गाई।
एक्जीक्यूटिव सदस्यों बबिता, दीपा, सोनीका, सुमन, गुलशन, अमिता, मधु, निधि, अध्यक्ष कल्पना जी का सम्मान किया गया। सबने मिलकर डायरेक्टर रमा गोयल का सम्मान किया। संस्था सभी सदस्यों के सहयोग से चलती हैं, इसी भावना के साथ सभी सदस्यों को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
इंदु जी ने हनुमान जी पर अपनी प्रस्तुति दी।
संगीता जी, अल्पना एवं अंजलि ने हनुमान जन्म पर अपनी प्रस्तुति की।
अबीर ने सीना फाड़कर हनुमान जी की प्रस्तुति दी।
डायरेक्टर रमा गोयल एवं अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया