18.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडदून संस्कृति ने धूमधाम से मनाई 9 वीं वर्षगांठ

दून संस्कृति ने धूमधाम से मनाई 9 वीं वर्षगांठ

*देहरादून।* दून संस्कृति ने अपनी 9 वीं वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई ।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं पुरुषों एवं पत्रकारों को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देहरादून की प्रथम महिला विधायक सविता कपूर मौजूद रहीं, वही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एवं खादी ग्रामोद्योग से डॉ अलका पांडे बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी ने दीप प्रज्वलित कर की इसके इसके उपरांत डॉ रमा गोयल फाउंडर प्रेसिडेंट दून संस्कृति में बताया कि आज दून संस्कृति को 9 वर्ष हो गए हैं और दून संस्कृति ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान स्थापित किया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सविता कपूर जी ने भी दून संस्कृति के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की उन्हें बड़ी खुशी होती है यह देख कर कि किस तरीके से महिलाएं एक दूसरे को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं और इस कहावत को पीछे छोड़ रही है कि महिलाएं महिलाओं की दुश्मन होती हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दून संस्कृति का मंच इन महिलाओं के लिए छोटा पड़ जाएगा। कार्यक्रम में कुसुम कंडवाल जी एवं पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की थीम महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम सजाए गए थे । इस बीच अंकिता रुचि राखी ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की वहीं दया बिष्ट एवं सरिता रानी की ओर से एक स्किट प्रस्तुत किया गया । वहीं महिलाओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किए।

 

अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित होने वाली महिलाएं

डॉ अनुभव पुंडीर, डॉक्टर अमनदीप कौर, डॉक्टर प्रीत शर्मा, कविता जोशी, राखी गुप्ता, रचना ज्योति गोयल, नमिता भारद्वाज, स्मृति हरि, सोनिया शर्मा

 

अचीवर अवार्ड से सम्मानित डॉ उपेंद्र कुमार कंसलटेंट फिजिशियन कार्तिक जेटली समाजसेवी

सम्मानित होने वाले पत्रकार

चांद मोहम्मद, रेणुका सकलानी, सुमित थपलियाल, संजय नेगी, नवीन कुमार, राजेश बर्थवाल, दीपक बर्थवाल, पारस नेगी, राजीव गुप्ता, मीना नेगी, अरुण कुमार, भारती सकलानी उनियाल, अनिल डोगरा, रजत चौधरी, मोनिका डबराल, वकील अहमद, दरबान सिंह, रजत पंडित, अमित शर्मा, राजकुमार तिवारी, शिवनारायण, नलिनी गुसाईं एवं टीम डिस्कवर उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments