9.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeअपराधदुकान में नकबजनी का प्रयास करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने...

दुकान में नकबजनी का प्रयास करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार





थाना सहसपुर

दिनांक 07/09/2024 को वादी श्री आनंद सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री बलबीर सिंह निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर एक लिखित तहरीर दी गई की विपक्षी दिलीप बहादुर पुत्र दीपक बहादुर निवासी नारक सारन सोलन हिमाचल प्रदेश मूल पता सुरकेत नेपाल उम्र 28 वर्ष के द्वारा उनकी दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर से चोरी करने का प्रयास किया गया है। सूचना पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 264 /2024 धारा 331(4)/305/62 बीएनएस बनाम दिलीप बहादुर पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना आज दिनांक 07/09/2024 को पुलिस द्वारा अभियुक्त दिलीप बहादुर को ग्राम रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त
1- दिलीप बहादुर पुत्र दीपक बहादुर निवासी नारक सारन सोलन हिमाल प्रदेश मूल पता सुरकेत नेपाल उम्र 28 वर्ष ।

पुलिस टीम

1- कांस्टेबल वीर सिंह
2- कांस्टेबल प्रविन्द्र कुमार





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments