अभियुक्तो से पूछताछ में डालनवाला क्षेत्र में बंद घर मे हुई चोरी की घटना का भी हुआ खुलासा
दोनो अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम
चोरी की घटना में मिली नगदी से अपने नशे की पूर्ति के लिए खरीद कर ला रहे थे चरस
अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में चोरी की गई ज्वैलरी, घड़ियां, विदेशी करेंसी व अन्य सामान पुलिस ने किया बरामद
कोतवाली डालनवाला
दिनांक 12.06.2024 को वादी आशू सात्विका पुत्र श्री विजय कुमार निवासी- 18/4 इन्दर रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर दिनांक 12.06.2024 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर के गेट व घर का ताला तोड़कर घऱ के अन्दर से नगदी, ज्वैलरी, कुछ विदेशी मुद्रा ,एक मोबाइल फोन, घर के सीसीटीवी का DVR और अन्य सामान चोरी कर लेने के संबंध में मु०अ०सं० 131/2024 ,धारा- 380/454 भादवि पंजीकृत कराया था।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ करते हुए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा बलबीर रोड लास्ट पानी की टंकी के पास से रात्रि के समय दो संदिग्ध व्यक्तियों को 120 ग्राम व 115 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, अवैध चरस बरामद होने पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मु.आ.सं- 132/24, धारा-08/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया।
बरामद चरस के संबंध में अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग नशे के आदी हैं तथा चोरियां करके अपने नशे का शौक पूरा करते हैं, अभियुक्तो द्वारा दिनांक- 12.06.2024 को इंदर रोड में दिन के समय बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया, जिसमे उन्हें नगदी, 12 से 14 घड़ियां और सोने-चांदी का सामान मिला था तथा दोनों अभियुक्त उस मकान में लगे डीवीआर को भी उखाड कर अपने साथ ले गए थे, जिसे उन्होंने जंगल में फेंक किया था। चुराई हुई नगदी से उनके द्वारा अपने नशे के लिए उक्त चरस खरीदी थी तथा चोरी किये सामान को आपस में आधा-आधा बांटकर उक्त सामान को रिंग रोड लाडपुर जंगल के पास मजार के पीछे गुफा में ईंट-पत्थरों के नीचे छुपा दिया था। जिसे अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त स्थान से बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- हसनैन उर्फ राजा, पुत्र स्व0 गुलाम हैदर, निवासी- भगत सिंह कालोनी, जैन प्लाट, थाना-रायपुर, जनपद- देहरादून, उम्र-23 वर्ष,
2- अरमान उर्फ मोनू ,पुत्र स्व0 नूरहसन ,निवासी- शिवपुरी कालोनी मोहनी रोड लास्ट, थाना-रायपुर, जनपद- देहरादून उम्र-19 वर्ष ।
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण
1- एक प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे के अन्दर 1 स्मार्ट घड़ी (पीला फीता ),
2- 14 घड़ियां,
3- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये
4- 24 अमेरिकन डॉलर,
5- 50 नेपाली रुपया ,
6- एक गणेश लक्ष्मी का सिक्का ,
7- एक मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी A-17 ,
8- सफेद डिब्बी,
9- सफेद पत्ते के आकार की धातु
10- 20 EURO CENT के दो सिक्के,
11- 50 EURO CENT के दो सिक्के,
12- 50 EURO CENT का एक सिक्का,
13- 20 SEN के तीन सिक्के,
14- 50 SEN का एक सिक्का, 18.
15- KRONOR के 04 सिक्के,
16- 20 FORIENT के 3 सिक्के,
17- 50 FORIENT का 01 सिक्का,
18- 2 fr. का एक सिक्का
19- DVR CP PLUS MODEL
पुलिस टीम
1- उ0नि0 राकेश सिंह पुण्डीर, चौकी प्रभारी आराघर,
2- उ0नि0 नवीन जोशी,
3- का0 गजेन्द्र सिंह देहरादून,
4- का0 विजय सिंह
5- का0 आदित्य राठी
6- का0 जंगवीर सिंह
7- हे0का0 किरण कुमार (एसओजी)