सम्पूर्ण देश मे लागू/क्रियान्वित हुए 03 नये कानूनों के विषय में जनमानस को जागरूक करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के क्रम में आज दिनांक: 21-08-2024 को कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला मे 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू/क्रियान्वित हुए 03 नये कानूनो (1)- भारतीय न्याय सहिंता 2023 (2)-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (3)- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए छात्र-छात्राओ व अध्यापकगणों को उक्त कानूनो में महिलाओं एवं बच्चों के संबंध में किये गए विशेष प्रावधान, महिलाओं एवं बच्चों को नये कानून के तहत प्राप्त सुरक्षा अधिकारो, अपराध पंजीकरण की प्रक्रिया में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर का समायोजन, मॉब लिंचिंग, संगठित अपराध एवं साक्ष्य में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल से सम्बंधित विशेष बदलावों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओ व शिक्षकगणों को नये कानून का प्रभावी रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पुराने कानून के स्थान पर नये कानून मे सम्बन्धित मुख्य धाराओ से भलि-भांति अवगत कराया गया।
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे कोतवाली डोईवाला पर नियुक्त अधिकारी/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।